शिवपाल यादव का फोन न उठाना डीएम को पड़ा भारी, विधानसभा अध्यक्ष ने भेजा नोटिस तो...

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 02:23 PM (IST)

बुलंदशहर: समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव का फोन न उठाना महिला जिला अधिकारी को भारी पड़ गया है। दरअसल, शिवपाल यादव किसी मामले को लेकर डीएम को को लगभग 25 से 30 बार काल किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठाया न ही वापस काल ही किया। आरोप है कि विधायक ने डीएम के सीयूजी, पीए और लैंडलाइन नंबर पर कॉल किया, लेकिन डीएम ने न तो फोन उठाया और न ही वापस कॉल किया।

इस प्रकरण को लेकर नाराज शिवपाल यादव ने विधानसभा सत्र के दौरान अध्यक्ष सतीश महाना से शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने बुलंदशहर डीएम को नोटिस जारी किया। नोटिस के बाद डीएम श्रुति ने स्वयं शिवपाल यादव को फोन किया और कॉल न उठाने के लिए माफी मांगी। सूत्रों के मुताबिक यह पूरा घटनाक्रम विधानसभा के मॉनसून सत्र से पहले का है। हालांकि दोनों पक्षों के बीच मामला सुलझ चुका है।

ये भी पढ़ें:- सपा कार्यालय गिरा तो उसी बुलडोजर से गिरेगा उनका स्मारक" सपा कार्यालय विवाद पर अखिलेश का रिएक्शन

लखनऊ: बुलडोजर एक्शन को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है। लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में हुई प्रेम वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने साफ कहा कि “यदि समाजवादी पार्टी का कार्यालय उसी बुलडोजर से गिराया जाएगा, तो हम उसी बुलडोजर को खोजकर उनका भी स्मारक गिरा देंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static