UP ही नहीं, देश की अर्थव्यवस्था पर व्यापक प्रभाव डालेगी​​ ''Global Investors Summit'': A.K. Sharma

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 06:15 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के​​ ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा (A.K. Sharma) ने कहा कि राजधानी लखनऊ (Lucknow ) में अगले महीने आयोजित होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) न सिर्फ राज्य बल्कि देश की अर्थव्यवस्था पर व्यापक प्रभाव डालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। शर्मा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश एक तेजी से विकास कर रहा राज्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इसे एक ट्रिलियन डॉलर (One Trillion Dollars) की अर्थव्यवस्था बनाने की बात कर रहे हैं और आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इसमें एक बड़ी भूमिका निभाएगी। 

PunjabKesari

UP विकास करेगा तो राष्ट्र भी आगे बढ़ेगा- A.K. Sharma
A.K. Sharma ने आगे कहा कि अगर हमें अपने सकल घरेलू उत्पादन को 4 गुना बढ़ाना है तो उसके लिए मूलभूत अवसंरचना, उद्योग, खनन और कृषि आदि क्षेत्र अहम भूमिका निभाते हैं और इसके लिए विदेशी निवेश आना भी बेहद जरूरी है।'' शर्मा ने कहा कि, "उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में कृषि प्रसंस्करण उद्योगों सहित सभी क्षेत्रों में मूल्यवर्धन होना जरूरी है, लेकिन यह तभी संभव होगा जब औद्योगिक निवेश होगा।'' उन्होंने कहा कि आगामी इन्वेस्टर्स समिट राज्य में निवेश के लिए एक मंच प्रदान करेगी और यह मुख्यमंत्री द्वारा सही दिशा में उठाया गया एक सही कदम है। हमारा राज्य देश के सकल घरेलू उत्पाद में 8 प्रतिशत का योगदान देता है, इसलिए जब UP विकास करेगा तो राष्ट्र भी आगे बढ़ेगा। 

ये भी पढ़े...BJP विधायक ने AAP पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- आम आदमी पार्टी के लोग दिल्ली से लाकर गाजियाबाद में छोड़ रहे हैं आवारा कुत्ते

'नीतियों को लचीला बनाया गया है ताकि निवेशक राज्य की ओर आकर्षित हो'
पूर्व में प्रधानमंत्री के करीबी अधिकारी रहे शर्मा ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसे शिखर सम्मेलन हमारी अपनी व्यवस्था और नीतियों को सुधारने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में नई आर्थिक नीति की घोषणा की गई है और नई जैव-ईंधन नीति के साथ एक नई सौर नीति की भी घोषणा की गई है। शर्मा ने कहा कि नीतियों को लचीला बनाया गया है ताकि वैश्विक निवेशक राज्य की ओर आकर्षित हो। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस शिखर सम्मेलन का न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था पर बल्कि देश की अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा प्रभाव पड़ेगा। दिल्ली में हाल के रोड शो के बारे में बात करते हुए शर्मा ने कहा कि दिल्ली में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट रोड शो को लेकर प्रतिक्रिया कल्पना से परे थी।

PunjabKesari

हम सभी क्षेत्रों में निवेश चाहते हैं, हालांकि UP अब तक कृषि प्रधान राज्य रहा है- Sharma
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में अपेक्षा से पांच गुना अधिक मतदान हुआ और उस रोड शो में दूतों तथा अन्य देशों के राजनयिकों ने भी भाग लिया। शर्मा ने कहा, "हम सभी क्षेत्रों में निवेश चाहते हैं, हालांकि उत्तर प्रदेश अब तक कृषि प्रधान राज्य रहा है। हमारी कृषि उपज कई क्षेत्रों में अग्रणी रही है। राज्य से कुछ उत्पादों का निर्यात भी होता है, दुर्भाग्य से उत्पादों में मूल्यवर्धन नहीं होता या कम होता है।'' उन्होंने कहा कि अच्छी तरह से पैक होने पर उत्पाद का मूल्य बढ़ जाता है। बुंदेलखंड में एक डिफेंस कॉरिडोर बनाये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य विदेशियों को आकर्षित करना है और इससे यहां कंपनियां आएंगी। बृहस्पतिवार को गुजरात में आयोजित होने जा रहे एक रोड शो की योजना के बारे में कहा, "मैंने गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम किया है। यह भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का उनका दृष्टिकोण है। गुजरात एक ऐसा राज्य है जिसने तेजी से विकास किया है और यह सब प्रधानमंत्री द्वारा तैयार की गई विस्तृत आर्थिक योजना के कारण संभव हुआ है।''

ये भी पढ़े...दर्दनाक मौत! सड़क पर जा रहे बुजुर्ग को जंगली हाथियों ने पटक-पटक कर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

'मेरा सपना है कि हमारा शहर विश्वस्तरीय शहर के रूप में विकसित हो'
शर्मा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने वाराणसी से चुनाव लड़ने का फैसला लिया था तब उनकी सोच थी कि गुजरात की तरह अन्य राज्यों का भी विकास हो। शर्मा का मानना है कि अगर निवेश का एक छोटा प्रतिशत हिस्सा भी गुजरात से आता है तो मुझे लगता है कि यह उत्तर प्रदेश के विकास में बहुत मदद करेगा। राज्य में जी-20 बैठक के सिलसिले में की जा तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि जी20 बैठकें लखनऊ, वाराणसी, आगरा और नोएडा सहित राज्य के कई शहरों में आयोजित की जाएंगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि विदेशी मेहमान आते हैं तो वे अन्य शहरों में भी जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा शहरी विकास विभाग प्रदेश के शहरों को वैश्विक शहर बनाने की दिशा में काम कर रहा है। मेरा अपना सपना है कि हमारे शहर विश्वस्तरीय शहर के रूप में विकसित हों ताकि विदेशी मेहमानों को यह महसूस न हो कि हमारे शहर में किसी भी तरह की कमी है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static