सपा का आरोप- मैनपुरी में प्रशासन ने 30 हजार से अधिक निर्दोष सपा कार्यकर्ताओं को अकारण नोटिस भेजा

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 09:03 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर आरोप लगाया कि मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दबाव में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सपा के 30 हजार से अधिक निर्दोष कार्यकर्ताओं और समर्थकों को सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर शांति भंग की धाराओं में अकारण नोटिस भेजा गया है।

सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। चौधरी ने कहा, ‘‘मैनपुरी में 30 हजार से अधिक निर्दोष पार्टी कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन की ओर से अपराध प्रक्रिया संहिता I07/116 (शांति भंग करने के लिए एक निवारक उपाय) के तहत नोटिस दिया गया है, जहां उपचुनाव चल रहे हैं।" चौधरी ने समाजवादी पार्टी के निर्दोष लोगों पर पाबंदी हटाने और स्टार प्रचारकों को डराने धमकाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static