अजित सिंह व संजीव बालियान सहित 10 प्रत्याशियों को नोटिस जारी, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2019 - 11:30 AM (IST)

मुजफ्फरनगर: व्यय प्रेक्षक ओपी चौधरी ने बताया कि 1 अप्रैल को सभी प्रत्याशियों के व्यय रजिस्ट्रर का मिलान किया जाना था परंतु 4 प्रत्याशियों नील कुमार निर्दलीय, जयपाल सैनी जनसत्ता पार्टी, मांगेराम कश्यप मजदूर किसान यूनियन पार्टी द्वारा व्यय रजिस्टरों की जांच नहीं कराई गई जिस कारण उन्हें सहायक रिटर्निंग आफिसर मुजफ्फरनगर लोक सभा क्षेत्र द्वारा नोटिस जारी करते हुए स्थिति स्पष्ट करने के साथ व्यय लेखा प्रेक्षक महोदय के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

व्यय प्रेक्षक ने बताया कि इसी प्रकार 7 प्रत्याशियों जिनमें अजित सिंह, राष्ट्रीय लोक दल पार्टी, संजीव कुमार बालियान भारतीय जनता पार्टी, कृष्णपाल भारत लोक सेवक पार्टी, अंकित निर्दलीय, यजपाल सिंह राठी निर्दलीय, एसएसकेएस गंगवाल भारतीय बहुजन समता पार्टी, अशोक निर्दलीय को सहायक रिटॄनग आफिसर मुजफ्फरनगर लोक सभा क्षेत्र द्वारा नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिए गए हैं कि आप द्वारा जमा धनराशि का स्त्रोत स्पष्ट ना करने और ना ही खर्चों को पूर्ण से सही, तिथिवार मय बाऊचर के उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।

इस प्रकार आपके द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के आय एवं व्यय नियमों का स्पष्टतया अनुपालन उचित तरीके से नहीं किया गया है। उक्त सभी बिन्दुओं के संबंध में 48 घंटे के भीतर स्थिति स्पष्ट करने एवं व्यय प्रेक्षक के समक्ष सही, कमियों को दूर करते हुए व्यय लेखा प्राथमिकता के आधार पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Anil Kapoor