अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला?
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 11:54 AM (IST)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक विशेष अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी को अभिनेता और उनके परिवार के खिलाफ दायर छेड़छाड़ के मामले में 7अक्टूबर को अदालत में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अदालत) रितेश सचदेवा ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित सभी आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ मामले में पुलिस द्वारा अंतिम रिपोर्ट दाखिल किए जाने के बाद शिकायतकर्ता आलिया सिद्दीकी को जवाब के लिए 7 अक्टूबर को पेश होने को कहा है।
पुलिस ने छेड़छाड़ मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत सभी 5 आरोपियों को दे दी है क्लीन चिट
सूत्रों के मुताबिक, वकील प्रदीप बालियान ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि पुलिस ने छेड़छाड़ मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत सभी 5 आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, नवाज़ुद्दीन के भाई मिनहाज़ुद्दीन ने 2012 में परिवार की एक नाबालिग सदस्य के साथ छेड़छाड़ की थी, जबकि अभिनेता समेत परिवार के विभिन्न सदस्यों ने उसका समर्थन किया था। नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने मुंबई में अपने पति और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया था जिसे 2020 में मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाने में स्थानांतरित कर दिया गया। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, उनकी मां मेहरुन्निसा, उनके भाई फैजुद्दीन, अयाजुद्दीन और मिनहाजुद्दीन को क्लीन चिट दे दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh Vrat: रवि प्रदोष पर अवश्य करें ये काम, खुशियों से भर जाएगी तिजोरी

Gita Jayanti ke Upay: श्रीकृष्ण का आशीर्वाद चाहते हैं तो गीता जयंती पर यह करना न भूलें

Margashirsha Amavasya: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या, घर में सुख-शांति के लिए करें ये उपाय

Amethi News: नीलगाय से टकराने से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम