इंडस्ट्री को फिर तगड़ा झटका! खोया एक और सितारा, दिग्गज एक्टर कैंसर से हारे जिंदगी की जंग, पत्नी के इमोशनल पोस्ट ने सबको रूलाया

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 08:15 PM (IST)

UP Desk : मशहूर अमेरिकी अभिनेता गिल जेरार्ड का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह 1979 में शुरू हुई लोकप्रिय साइंस फिक्शन टीवी सीरीज ‘बक रोजर्स इन द 25वीं सेंचुरी’ में अपने दमदार अभिनय के लिए दुनियाभर में पहचाने जाते थे। अभिनेता लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनके निधन की पुष्टि उनकी पत्नी जेनेट ने फेसबुक पोस्ट के जरिए की। जेनेट ने बताया कि गिल एक दुर्लभ और बेहद खतरनाक प्रकार के कैंसर से पीड़ित थे और बीमारी का पता चलने के कुछ ही दिनों के भीतर उन्होंने अंतिम सांस ली।

जेनेट ने साझा किया भावुक पोस्ट 
जेनेट ने अपनी पोस्ट में लिखा, “आज सुबह मेरे जीवनसाथी गिल एक दुर्लभ और घातक कैंसर से जंग हार गए। जब हमें पहली बार कुछ गड़बड़ महसूस हुई, तब से लेकर आज सुबह तक सब कुछ बहुत तेजी से हुआ। उनके साथ बिताया हर साल मेरे लिए कम ही लगता है। अपने अपनों के साथ जुड़े रहें और उनसे दिल खोलकर प्यार करें।” गिल जेरार्ड के निधन से हॉलीवुड जगत और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है। 

PunjabKesari

गिल जेरार्ड का आखिरी संदेश
गिल जेरार्ड के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर उनकी पत्नी ने वह संदेश भी साझा किया, जिसे अभिनेता ने अपनी इच्छा के अनुसार दुनिया तक पहुंचाने को कहा था। अपने अंतिम संदेश में गिल ने लिखा, “अगर आप यह पढ़ रहे हैं, तो समझिए जेनेट ने इसे मेरी इच्छा से पोस्ट किया है। मेरा जीवन एक अद्भुत यात्रा रहा है। मुझे जो अवसर मिले, जिन लोगों से मैं मिला और जो प्यार मैंने दिया और पाया- इन सबने मेरे 82 वर्षों को संतोष से भर दिया। मेरा सफर अर्कांसस से न्यूयॉर्क, फिर लॉस एंजिल्स और अंत में उत्तरी जॉर्जिया तक पहुंचा, जहां मैं पिछले 18 वर्षों से अपनी पत्नी जेनेट के साथ रह रहा था। यह एक शानदार यात्रा रही, लेकिन हर यात्रा का अंत होता है। अपना समय उन चीजों पर खर्च न करें जो आपको खुशी या प्यार न दें। ब्रह्मांड में कहीं फिर मुलाकात होगी।”

PunjabKesari

गिल जेरार्ड का वर्कफ्रंट
गिल जेरार्ड का सबसे चर्चित काम ‘बक रोजर्स इन द 25वीं सेंचुरी’ रहा, जो दो सीजन तक प्रसारित हुआ। इस सीरीज में उन्होंने कैप्टन विलियम ‘बक’ रोजर्स का किरदार निभाया था। उनके साथ कर्नल विल्मा डीरिंग की भूमिका में एरिन ग्रे और हॉक के किरदार में थॉम क्रिस्टोफर नजर आए थे। कुल 32 एपिसोड वाली यह सीरीज अप्रैल 1981 तक चली और इसके बाद बंद कर दी गई।

यह भी पढ़ें : Dharmendra की मौत के बाद देओल परिवार का झगड़ा हुआ पब्लिक! Hema Malini और सौतेले बेटे Sunny Deol के बीच ये क्या हो गया? 

इसके अलावा गिल जेरार्ड ने ‘हेल्प वांटेड: मेल’, ‘साइडकिक्स’, ‘द डॉक्टर्स’, ‘नाइटिंगेल्स’, ‘डेज ऑफ अवर लाइव्स’ और ‘ई.ए.आर.टी.एच. फोर्स’ जैसी कई टीवी फिल्मों और शोज़ में भी काम किया। उनकी हालिया फिल्मों में ‘स्पेस कैप्टन एंड कैलिस्टा’, ‘द नाइस गाइज’ और ‘ब्लड फेयर’ शामिल हैं। गिल जेरार्ड को उनके यादगार किरदारों और दमदार अभिनय के लिए हमेशा याद किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static