डकैत गौरी यादव पर अब साढ़े 5 लाख रुपये का इनाम घोषित, UP-MP के लिए बना है सिरदर्द
punjabkesari.in Friday, Jul 02, 2021 - 09:01 PM (IST)

चित्रकूट: चित्रकूट जिले के फरार डकैत गौरी यादव के सिर पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश शासन ने संयुक्त रूप से साढ़े पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित मित्तल ने शुक्रवार को बताया कि फरार डकैत गौरी यादव पर पहले एक लाख रुपये का इनाम घोषित था, लेकिन उत्तर प्रदेश शासन ने उसे बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है। उस पर मध्य प्रदेश शासन से भी पचास हजार रुपये का इनाम घोषित है।
उन्होंने बताया कि डकैत गौरी यादव मृतक डकैतों ददुआ, ठोकिया, रागिया, बलखड़िया और बबुली कोल जैसे इनाम वाले डकैतों की श्रेणी में पहुंच गया है। डकैत ददुआ, ठोकिया, बलखड़िया और बबुली कोल जैसे इनामी डकैत पिछले कुछ वर्षों में पुलिस की गोली से मारे जा चुके हैं। एसपी ने बताया कि यादव पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हत्या, अपहरण, फिरौती तथा सरकारी काम में बाधा डालने के लगभग 50 मामले दर्ज हैं। वह जिले के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव का रहने वाला है। उसकी तलाश में कई पुलिस टीमें लगी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Griha Pravesh: गृह प्रवेश करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान तभी सुखी बसेगा परिवार

J&K: स्वतंत्रता दिवस से पहले कुलगाम में आतंकियों का ग्रेनेड हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

आज का राशिफल 14 अगस्त, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

''राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम बाकी है...अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन की रिकवरी के लिए अमिताभ ने भेजा खास संदेश