शाइस्ता परवीन समेत 6 आरोपियों पर अब होगी धारा 83 के तहत कार्रवाई, कुर्की का आदेश आने के बाद चार्जशीट होगी दाखिल

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 03:41 PM (IST)

UmeshPal Murder Case: उत्तर प्रदेश में बहुचर्चित उमेशपाल हत्याकांड मामले में कार्रवाई अभी भी जारी है। मामले में आरोपी माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी जैनब, अतीक की बहन आयशा नूरी और बमबाज गुड्डू मुस्लिम समेत कई आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। इसी बीच अब पुलिस इन पर धारा 83 की कार्रवाई शुरू करने जा रही है और कुर्की का आदेश जारी होने के बाद चार्जशीट दाखिल होगी।

PunjabKesari

बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद से ही मामले में आरोपी पाए गए शाइस्ता परवीन समेत सभी आरोपी फरार है। पुलिस को इनकी तलाश करते हुए चार महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। शाइस्ता की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये तो तीनों शूटरों पर राज्य सरकार की तरफ से पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है। इसके बावजूद पुलिस इन्हें पकड़ने में  नाकाम रही। हत्याकांड के विवेचक एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार ने अदालत में अर्जी दी तो इन छह फरार आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कुर्की की उद्घोषणा का नोटिस जारी किया गया।

यह भी पढ़ेंः बेटियां पैदा होने पर माता-पिता ने नहीं दी जमीन, गुस्साए बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट

 

ह भी पढ़ेंः गाजियाबाद में अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिरी यात्रियों से भरी बस, करीब 20 लोग घायल

PunjabKesari

आरोपियों के खिलाफ धारा 83 के तहत होगी कार्रवाई
इसके बाद सभी ठिकानों पर यह नोटिस चस्पा किया गया। नोटिस चस्पा करने के बाद एक महीने का समय बीत चुका है। इसके बाद अब आरोपियों के खिलाफ धारा 83 के तहत विवेचक की तरफ से अर्जी देकर कुर्की की अनुमति मांगी जाएगी। जल्द ही कुर्की का आदेश जारी होने के बाद विवेचक की ओर से छह आरोपियों को भगोड़ा बताते हुए इनके खिलाफ चार्जशीट अदालत में दाखिल की जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static