Aligarh Name Change: अब अलीगढ़ का नाम होगा हरिगढ़! नगर निगम में प्रस्ताव हुआ पास

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2023 - 04:31 PM (IST)

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का जल्द ही नाम बदलकर हरिगढ़ रख दिया जाएगा। इस को लेकर अलीगढ़ नगर निगम में प्रस्ताव पास कर दिया गया है। अब इस प्रस्ताव को शासन को भेजा जाएगा। वहीं, अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघला ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन भी इस प्रस्ताव को जल्द ही पास कर देगा।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें.....
- वाह रे दूल्हा! दहेज में नहीं मिला बाइक और कोट-पैंट तो निकाल लिया तमंचा, दोनों पक्ष में हुई जमकर मारपीट
धनतेरस से दीपावली तक नहीं होगी बिजली कटौती, 24 घंटे रहेगी उपलब्ध; सीएम योगी ने दिए निर्देश


'बहुत जल्द अलीगढ़ को हरिगढ़ के नाम से जाना जाएगा'
न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, मेयर प्रशांत सिंघल ने बताया कि नगर निगम की बैठक में एक प्रस्ताव रखा गया था कि अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ किया जाए। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर दिया गया है। अब इसे आगे शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि शासन हमारी मांग को पूरी करेगा। पुरानी सभ्यता और सनातन धर्म की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए ये मांग आ रही थी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द अलीगढ़ को हरिगढ़ के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी कई जिलों और रेलवे स्टेशनों के भी नाम बदले जा चुके हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static