इटावा में अब यादवों ने कर दी ‘ब्राह्मण कथावाचक’ की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल... सियासत गरमाई!
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 02:30 AM (IST)

Etawah News, (अरवीन): उत्तर प्रदेश के इटावा में यादव कथावाचकों की पिटाई का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जसवंतनगर थाना क्षेत्र जनकपुर में पंडित पंकज उपाध्याय की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में कुछ लोग उन्हें पीटते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे पुलिस विभाग में खलबली मच गई है।
दोस्त के यहां आकर रुके थे पंडित जी...पहुंच गए पड़ोसी के घर
बताते चलें कि पंडित पंकज उपाध्याय निवासी गांव बालकपुर, तहसील टूंडला, जनपद फिरोजाबाद के रहने वाले हैं जो 17 जून को जनकपुर थाना जसवंतनगर जनपद इटावा निवासी विनोद कुमार के घर आए थे। दोनों की पूर्व में एक धार्मिक कथा के आयोजन के दौरान पहचान हुई थी, जिसके बाद से वे मोबाइल पर संपर्क में थे। विनोद कुमार ने पुलिस को बताया कि पंकज उपाध्याय उनके घर पर रात रुके थे और 18 जून की रात करीब 11 बजे गोलियां खाकर पेशाब करने के बहाने बाहर निकले। इसी दौरान वह गलती से पड़ोसी विपिन कुमार के घर में घुस गए। विपिन की पत्नी के साथ कथित बदसलूकी के आरोप लगते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पंडित को चोर समझकर पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस को सूचना दी गई, और डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंडित पंकज को अपनी कस्टडी में लिया।
विपिन कुमार ने मामले के बारे में दी जानकारी
विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पंडित पंकज उपाध्याय उनके घर में अचानक से घुस आए थे और उनकी पत्नी के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की जिसके बाद मेरी पत्नी ने शोर मचाया फिर हम लोगों ने पंकज उपाध्याय को घर से बाहर निकाला और पुलिस को जानकारी दी। हमने पहली बार पंडित पंकज उपाध्याय को अपने गांव में देखा है।
पुलिस ने मामले के बारे में दी जानकारी
क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह ने पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया जांच पड़ताल की तो पता चला कि पंकज उपाध्याय को मिर्गी की बीमारी है। जिनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है। इस मामले में पता चला कि 19 जून को पंकज अपने दोस्त विनोद के घर पर रुके हुए थे। लगभग रात 11:00 बजे पंकज पड़ोस में रहने वाले विपिन कुमार के घर पर पहुंच गए जहां वाद विवाद हुआ और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची जहां पूरे मामले को शांत कराया।