अब राजभर के बेटे ने दी अखिलेश को नसीहत, कहा- गंगा में नहाकर कौन से पाप धोए थे

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 12:34 PM (IST)

लखनऊ: प्रयागराज के महाकुंभ में कैबिनेट बैठक की मीटिंग होने के बाद से पूरे प्रदेश में पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गया है। आए दिन राजनीतिक छींटाकशी हो रही है इसी बीच में अब सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बाद अब उनके बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने अखिलेश यादव को नसीहत दी है।

दरअसल, गाजीपुर के सैदपुर में बुधवार शाम कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे अरविंद राजभर ने कहा कि जो चीज परंपरागत तरीके से चल रही है अखिलेश को उस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि - 


बीते दिनों अखिलेश यादव ने कहा था कि जितने पापी है, वे सभी वहां जाकर कुंभ में स्नान कर रहे हैं। इसके दूसरे दिन देखा कि अखिलेश यादव का ट्विटर पर एक पोस्ट पड़ा हुआ था, गंगा नदी में नहाते हुए। लेकिन अखिलेश यादव ने तो यह भी कहा कि गंगा नदी में नहा कर मैंने अपने सारे पाप धो लिए, तो मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहता था कि वे पाप कौन से थे जो अखिलेश यादव के माथे पर थे।

'अखिलेश सरकार में भी हुआ था कुंभ का आयोजन'
इस दौरान राजभर के बेटे ने यह भी कहा कुंभ का आयोजन अखिलेश यादव की सरकार में भी हुआ था। लेकिन दुर्भाग्य कितना बड़ा है कि उन्हें कोई दूसरा मंत्री नहीं मिला, उन्होंने आजम खान को इसका प्रभारी बना दिया। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में महाकुंभ का भव्य आयोजन परंपरागत और व्‍यवस्थित तरीके से हो रहा है। इसमें अखिलेश को साथ देना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static