सरकार की बड़ी पहलः अब गरीबों को राशन में मिलेगी चीनी

punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 03:36 PM (IST)

आजमगढ़ः कोरोना संकट के बीच सरकार ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे गरीबों के लिए बड़ी पहल की है। राज्य सरकार अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को प्रति यूनिट एक किलो चीनी देने जा रही है। इसके लिए कार्डधारक को एक किग्रा चीनी के लिए मात्र 18 रूपए का भुगतान करना होगा।

बता दें कि 20 सितंबर तक सभी ब्लाक मुख्यालयों पर चीनी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में 01 लाख 5 हजार 586 अंत्योदय कार्डधारक हैं। अभी तक सरकार पांच किलो चावल और एक किलो चना दे रही थी। अब सरकार ने चीनी देने का फैसला किया है। 

इस बारे में जिला पूर्ति अधिकारी सुनील पुष्कर ने बताया कि तीन माह के लिए अंत्योदय कार्डधारकों को चीनी मिलेगी। शासन से पत्र आया है और इसी के साथ वितरण के व्यवस्था की तैयारी शुरू की जा रही है। शासन से निर्देश जारी किया गया है कि अंत्योदय राशन कार्डधारकों को अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक एक किलो चीनी प्रति यूनिट दी जाएगी। एक किलो चीनी के लिए 18 रुपये लिए जाएंगे। चीनी मिल से चीनी का उठान शुरू हो गया है। अगले माह से चीनी का वितरण किया जाएगा।

Tamanna Bhardwaj