अब सरकारी नौकरियों में नहीं हो रहा भेदभाव- बीजेपी युवा मोर्चा की बैठक में बोले योगी

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 03:49 PM (IST)

वाराणसी: सीएम योगी ने आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी में बाबा विश्वनाथ व कालभैरव का आशीर्वाद लिया। उन्होंने दोनों मंदिरों में विधि-विधान से दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद यहां वह भाजयुमो की कार्यशाला में शामिल हुए।  इस दौरान सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। भक्ति योग और गीता-ज्ञान की निर्मल धारा को एक नई गति देने वाले महान संत, ISKCON के संस्थापक श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की जयंती पर उन्हें नमन किया। योगी ने कहा उन्होंने अपनी जीवन साधना से विश्व भर में भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता और कृष्ण-भक्ति का प्रचार-प्रसार किया और लाखों श्रद्धालुओं को इस मार्ग से जोड़ने का महान कार्य किया। उनका जीवन और उनके कार्य हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

 

सीएम योगी ने कहा कि अगले 2 साल के अंदर हम दो लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने जा रहे हैं।  मैं जो कह रहा हूं नोट करना दो लाख सरकारी नौकरी। जिसमें से 60 हजार 200 से अधिक नौजवानों को लिए पुलिस भर्ती की प्रक्रिया संपन्न कराई गई है। जल्द ही इस कर परिणाम जारी किया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static