दुधवा में अब हाथी पर सवार होकर गैंडे देखने का आनंद ले सकेंगे पर्यटक, मिली अनुमति

punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2022 - 06:53 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व (डीटीआर) में पूरे दो साल बाद पर्यटक एक मई से गैंडे देखने के लिए हाथी की सवारी का आनंद ले सकेंगे। मार्च-2020 में कोविड-19 के प्रकोप के बाद इन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। कोविड-19 लॉकडाउन समाप्त के बाद पर्यटकों को पार्क के भीतर आने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अभी तक उन्हें गैंडे देखने के लिए हाथी की सवारी की अनुमति नहीं थी।



दुधवा टाइगर रिजर्व के निदेशक संजय कुमार पाठक ने बताया, ‘‘गैंडे (राइनो) देखने और हाथी की सवारी फिर से शुरू करने के प्रस्ताव पर अधिकारियों की मंजूरी के बाद एक मई से पर्यटकों को गैंडे को देखने के लिए हाथी की सवारी करने की अनुमति दी गयी है।



उन्होंने बताया, ‘‘गैंडे देखने के लिए हाथी की सवारी की अनुमति केवल सुबह की पाली में दी जाएगी। शाम की पाली में, पर्यटकों को सफारी वाहनों का उपयोग करना होगा।" पाठक ने कहा, ‘‘पर्यटकों को गैंडे वाले क्षेत्रों का दौरा करने के लिए प्रति व्यक्ति 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

Content Writer

Ramkesh