सपा के सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ पाएंगी नुसरत अंसारी, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ेंगी चुनाव
punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 05:49 PM (IST)

गाजीपुर: मुख्तार की 31 वर्षीय भतीजी एवं अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी अब राजनीतिक मैदान में उतर गई हैं। नुसरत समाजवादी पार्टी के सिंबल से चुनाव लड़ने वाली थी, लेकिन अब वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगी। हालांकि अफजाल अंसारी सपा के आधिकारिक प्रत्याशी हैं। बता दें कि नुसरत ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए गाजीपुर सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।
विशेष रूप से, नुसरत ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था और एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में उसी ग़ाज़ीपुर सीट के लिए कागजात का एक और सेट भी दाखिल किया है। उनके पिता अफ़ज़ल अंसारी- मुख्तार के बड़े भाई और ग़ाज़ीपुर से मौजूदा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद ने भी ग़ाज़ीपुर सीट के लिए सपा उम्मीदवार के रूप में सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया।