रामपुर और कानपुर में रामलीला के मंच पर परोसा जा रहा अश्लील डांस

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 10:36 AM (IST)

कानपुर/रामपुरः देश भर में इन दिनों दशहरे से पहले भगवान राम की लीलाओं का मंचन किया जा रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश के रामपुर और कानपुर में रामलीला के नाम पर अश्लील डांस परोसा जा रहा है।

जिले की तहसील मिलक के रामनगर गांव में मंदिर कमेटी की ओर से चल रही रामलीला मंचन में आधी रात के बाद बार बालाओं का रासलीला डांस शुरू हो जाता है, जिसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और उन पर नोटों की बारिश करते हैं। यह रासलीला मंदिर कमेटी के देखरेख में होती है। रामलीला मंडली से जुड़े लोगों का कहना है कि दर्शकों को बांधे रखने के लिए दो या तीन आइटम डांस करा दिए जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ कानपुर के रायपुरवा में स्थित रामलीला मैदान में बार बालाओं ने ठुमके लगाए। थाने से चंद कदमों की दूरी पर धार्मिक आयोजन की परमिशन पर बालाओं का डांस हुआ, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

मामले में अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता का कहना है कि इस तरह के डांस की कोई अनुमति नहीं दी गई है। रामलीला मंचन जैसी पवित्र जगह पर इस तरह का अश्लील डांस करना गलत है। अगर ऐसा हुआ है तो कमेटी वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static