नोएडा में तबादले के बाद भी अधिकारियों ने नहीं खाली किया सरकारी मकान, प्राधिकरण ने भेजा नोटिस

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 12:54 PM (IST)

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा प्राधिकरण ने तबादला होने और सेवानिवृत्त होने के बावजूद मकान खाली नहीं करने को लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अधिकारियों को नोटिस भेजा है। नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 14A में रह रहे अफसरों 4 आईएएस और 2 आईपीएस के घर के बाहर नोटिस लगाया है कि 7 दिन के अंदर घर खाली कर दें। इसकी जानकारी प्राधिकरण के एक अधिकारी ने दी है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः BKU किसानों के मुद्दों को लेकर आज यूपी में निकालेंगी ट्रैक्टर तिरंगा मार्च, कलेक्ट्रेट में सौंपा जाएगा ज्ञापन

अधिकारियों के घरों के बाहर चस्पाया नोटिस
प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि तबादला होने और सेवानिवृत्ति के बावजूद ये अधिकारी प्राधिकरण द्वारा आवंटित मकानों को खाली नहीं कर रहे हैं, इसलिए उनके घरों पर प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को नोटिस चस्पाया है। अधिकारियों को यह नोटिस IAS लोकेश एम CEO के आदेश के बाद दिया गया। इन अधिकारियों में IPS लव कुमार और IPS अभिषेक वर्मा, IAS अनुराग श्रीवास्तव, IAS मोनिका गर्ग, IAS राजेश प्रकाश, IAS आराधना शुक्ला ( रिटायर्ड) को नोटिस जारी किया गया है। प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि अधिकारियों से कहा गया है कि वे प्राधिकरण द्वारा आवंटित मकान को सात दिन के अंदर खाली कर दें। पत्र में कहा गया है कि उक्त अधिकारियों का तबादला कई वर्ष पहले दूसरे जिले में हो चुका है, लेकिन उन्होंने स्टाफ क्वार्टर खाली नहीं किया है। ऐसे में जिले में स्थान्तरित होकर आए नए अधिकारियों को मकान आवंटित करने में मुश्किल हो रही है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः UP News: घोसी उप चुनाव में दारा सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाएगी BJP, कोर कमेटी की बैठक में लगी मुहर

एक सप्ताह के अंदर अधिकारी खाली करें मकानः प्राधिकरण  
नोटिस में प्राधिकरण द्वारा अपील की गई है कि एक सप्ताह के अंदर अधिकारी मकान खाली करें और वर्तमान समय तक का बिजली बिल भी भुगतान करें। साथ ही मकान का कब्जा वापस करते हुए प्राधिकरण को सूचित करने की बात कही गई है। मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जिले से बाहर तबादला हो चुके छह अधिकारियों और एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के नाम आवंटित भवनों को सात दिन में खाली करने का नोटिस दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static