प्रशासनिक सेवा में तैनात अधिकारी गरीब जनता के लिए प्राथमिकता से कार्य करें: आनंदीबेन
punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 06:10 PM (IST)

लखनऊः राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी गरीब जनता के लिए प्राथमिकता से कार्य करें। राज्यपाल सोमवार को राजभवन मिलने पहुंचे प्रांतीय सिविल सेवा 2020 के 41 प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जनता के हित में प्राप्त प्रार्थना-पत्रों और फाइलों का निस्तारण कम से कम समय में होना चाहिए, ताकि प्रार्थी को कम से कम समय में समाधान व लाभ मिल सके। राज्यपाल ने अधिकारियों से कहा कि उन्हें समस्याओं का समाधान करने की शक्ति प्राप्त हुई है, शक्तियों का सदुपयोग करें और समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी नीति-नियम के अंतर्गत ही कार्य करें।
माँ-बाप बच्चों को पालने और शिक्षा-दीक्षा कराने में अपनी उम्र गुजार देते हैं...
राज्यपाल ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अपने माता-पिता से जुड़ाव और समर्पण रखने के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि माँ-बाप बच्चों को पालने और शिक्षा-दीक्षा कराने में अपनी उम्र गुजार देते हैं और बच्चे योग्य होकर देश-विदेश में अन्यत्र सेवाएं देने चले जाते हैं। जबकि माता-पिता उनकी उपलब्धियों पर गर्व करते हुए अकेले रह जाते हैं और जीवन के अवसान को प्राप्त हो जाते हैं। बच्चों को अपने माता-पिता की इस अवस्था में ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि उप्र सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए इस विश्वविद्यालय को स्थापित किया गया। यहाँ से विद्यार्थी ज्ञान-विज्ञान और विविध विषयों में उच्च शिक्षा लेकर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं।