Video: 8 साल का मासूम शिकायत लेकर पहुंचा थाने, बोला- पुलिस अंकल शराब बंद करा दो... नशे में पापा करते हैं हंगामा

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 05:11 PM (IST)

कुशीनगर: देश हो या प्रदेश, बढ़ते नशे की लत से पूरा समाज बिखर रहा है... जिसको देखते हुए देश के कई राज्यों की सरकारों ने शराब पर रोक लगा दी है लेकिन कई राज्य ऐसे भी हैं जहां आज भी शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है। जिसकी वजह से परिवार में कलह भी देखी जा रही है।  नशे के कारण होने वाली पारिवारिक कलह से सबसे ज्यादा पीड़ित घर के मासूम बच्चे ही होते हैं। जिसका उदाहरण देखने को कुशीनगर में मिला है।  जहां अपने पिता के रोज शराब पीकर आने से आहत एक बच्चा थाने पहुंच गया और उसने थानेदार से शराब बंद कराने की गुहार लगाई है।

शिकायत लेकर थाने पहुंचने पर पहले तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मासूम की बात को हल्के में लिया, लेकिन जब मासूम ने पिता के शराब पीने और फिर पारिवारिक कलह की बात गंभीरता से बताई तो हर कोई हैरान रह गया। मासूम की गुहार सुन थानेदार दंग रह गए... मासूम की गुहार सुनकर भावुक थानेदार ने पहले उसके खाने का इंतजाम किया, फिर उससे पढ़ाई के बारे में पूछा... मासूम ने जब सभी सवालों का जवाब दे दिया तो थानेदार ने उसे पाठ्य सामग्री भी खरीदकर दिया और उन्होंने मासूम के पढ़ाई में आने वाला खर्च देने का वादा करते हुए उसे घर पहुंचाया।  इससे पहले मासूम ने थानेदार से क्या कहा आप एक बार फिर सुनिए। मासूम की सियासत के बाद जहां थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मी सोचने पर मजबूर हो गए वहीं दूसरी ओर 8 साल के बच्चे की बात सुनकर थानेदार का भी दिल पसीज सा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

Recommended News

static