बिहार में मतदाता पुनरीक्षण का ओम राजभर ने किया समर्थन, कहा- विपक्ष …अवैध मतदाताओं के बलबूते बनाना चाहता है सरकार

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 03:23 PM (IST)

बलिया: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बिहार में मतदाता पुनरीक्षण अभियान का समर्थन करते हुए बृहस्पतिवार को कहा है कि विपक्ष बिहार में अवैध घुसपैठियों और अवैध मतदाताओं के बलबूते सरकार बनाने की मंशा रख रहा है। उन्होंने बिहार में भाजपा द्वारा दी गई सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की और कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री बनने पर फैसला विधानसभा चुनाव के उपरांत होगा।

राजभर बृहस्पतिवार को बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव पहुंचे जहां उन्होंने गांव में पिछले दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले एक युवक के शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। राजभर ने संवाददाताओं से कहा “चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले चुनाव आयोग मतदाता सूची में मृतक का नाम निकालने, 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वालों का नाम शामिल करने का और प्रदेश को छोड़कर दूसरे राज्यों में रहने वालों का नाम निकालने का काम करता है।

अब विपक्ष के लोग चाहते हैं कि जो प्रदेश को छोड़ कर दूसरे राज्यों में रह रहे हैं, उनका भी नाम रहे। यह तो असंभव बात है।” मतदाता सूची में बांग्लादेश, नेपाल और म्यांमार से घुसपैठियों का नाम शामिल होने के सवाल पर राजभर ने कहा “अगर सच्चाई नहीं होती तो यह बात कैसे उजागर होती।

अब बंगाल को ही लीजिए। बांग्लादेशी रह रहे हैं। जांच हो रही है। जांच में जो पाया जा रहा है, जनता के बीच में लाया जा रहा है। अब विपक्ष को नहीं पच रहा है। विपक्ष उसी वोट के दम पर सरकार बनाने की बात करता है।” उन्होंने कहा,‘‘ जांच के बाद विपक्षी घुसपैठियों का नाम मतदाता सूची से काट दिया जाएगा। इसके बाद जो लाभ वे ले रहे थे, सब बंद हो जाएगा। जब मतदाता सूची से नाम कटा, तो सारी सुविधाओं से नाम कट जाएगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static