पत्नी को घुमाने के लिए पति बना चोर, 1.90 लाख रुपए से भरा बैग चुराया
punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 07:23 PM (IST)

मुरादाबाद: शादी की के बाद हर कोई अपनी पत्नी की इच्छाओं को पूरा करने का प्रयास करता है। लेकिन मुरादाबाद के एक युवक ने अपनी पत्नी के सपने पूरा करने के लिए ऐसा कदम उठाया कि हर कोई सुन कर हैरान है। दरअसल, शादी के बाद युवक अपनी पत्नी को मनाली घुमाने का वादा किया था। लेकिन उसके पास मनाली जाने के लिए पैसे नहीं थे। पत्नी के शौक को पूरा करने के लिए युवक ने एक मेडिकल स्टोर से 1.90 लाख रुपए से भरा बैग चुरा लिया। उसके बाद मनाली पहुंच गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस जांच शुरु की। पुलिस ने बताया कि मामले की खुलास के लिए शहर में लगे सभी सीसीटीवी की जांच की गई फिर आरोपी की पहचान हुई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहले युवक ने 3 जून को थाना मझोला इलाके से एक नई बुलेट मोटरसाइकिल चोरी की उसके बाद 4 जून को वह कोतवाली सदर इलाके के सागर सराय में पहुंचा। जहां दवा कारोबारियों की दर्जनों होलसेल की दुकानें हैं। हाशिम ने एक मेडिकल एजेंसी पर रेकी कर वहां आने वाले मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ ही देर में वहां अमरोहा से आए नासिर नाम के एमआर के एक लाख 90 हज़ार रुपए से भरा बैग लेकर हाशिम फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि पुलिस ने उस सीसीटीवी फुटेज से आरोपी चोर की पहचान की गई। फिर मुखबिर की मदद मोबाइल नंबर हासिल कर उसे सर्विलांस पर लगा। आरोपी की मोबाइल लोकेशन हिमाचल प्रदेश मिली। उसके बाद फ़ोन स्विच ऑफ हो गया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बैग चोरी करने वाले की युवक को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ चोरी का मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया है।