OMG: एक दुल्हन के लिए निकाह में पहुंचे तीन दूल्हा, पंचायत में ये हुआ फैसला
punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 01:07 PM (IST)

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल में अजब-गजब वाक्या देखने को मिला। जहां दुल्हन तो एक थी मगर उसके लिए 3 दूल्हा सामने आ गए। दरअसल थाना सरायतरीन में एक युवक ने युवती के घर पर उस समय हंगामा कर दिया। जब युवती का निकाह दूसरी जगह होने वाला था। एक युवक से युवती शादी करने को तैयार थी, लेकिन दूसरा युवक पहले से ही निकाह होने का दावा कर रहा है। अभी यह मामला सुलझा नहीं था कि एक और युवक आ गया और वह भी युवती से निकाह करने के लिए कहने लगा। इससे मुहल्ले के लोगों के होश ही उड़ गए। एक युवती और उससे शादी करने के लिए तीन युवक। इसे लेकर खूब हंगामा होने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत करायाl
इस बाबत युवती का कहना है कि हंगामा करने वाले युवक से उसका कोई वास्ता नहीं है और न निकाह करना चाहती है। उसको और उसके परिवार को बेवजह परेशान किया जा रहा है। युवती ने कहा कि उसका निकाह जिससे तय हुआ है वह उससे ही करेगी। जिम्मेदार लोग इस मामले में पड़ गए। पुलिस को समझौता कराने का आश्वासन दिया है। इसलिए पुलिस की ओर से भी कार्रवाई नहीं की गई है। पंचायत में फैसला हुआ। एक युवक रुपये लेकर चला गया। दूसरे के अलग बिरादरी के होने से उसे समझा कर भेज दिया। यह मामला पूरे शहर में चर्चा का बना हुआ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

जी-20 मंत्रियों की बैठक से पहले चीन ने अमेरिका, नाटो की आलोचना की

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

दूसरे देशों पर हमले के लिए अफगानिस्तान की धरती का नहीं होने दिया जाएगा इस्तेमाल : तालिबान नेता