UP के 10 जिलों में Omicron की दस्तक! 24 घंटे में 992 कोविड केस आने के बाद बढ़ी चिंता

punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 11:45 AM (IST)

लखनऊ: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पूरी दुनिया में एक बार फिर से हाहाकार मच गया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 992 नए केस सामने आने के बाद हालात चिंताजनक हो गए हैं। सोमवार को 572 केस थे। वहीं जीनोम अनुक्रमण की रिपोर्ट में ओमिक्रॉन के 23 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना के ने वेरिएंट के मरीजों की कुल संख्या 31 हो गई है।
PunjabKesari
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने कहा कि 23 नए ओमिक्रॉन मामलों में लखनऊ के आठ, मेरठ के पांच, गाजियाबाद के तीन, मुरादाबाद, कानपुर, आगरा के दो-दो और महाराजगंज के एक केस शामिल हैं। इससे पहले मुजफ्फरनगर (3), गाजियाबाद (2), रायबरेली (1), मेरठ (1), गौतमबुद्ध नगर (1) सहित कुल आठ ओमिक्रॉन के केस सामने आए थे। साथ ही जीनोम अनुक्रमण के लिए कम से कम 50 सैंपल लंबित हैं। जिससे चलते यूपी के 10 जिले कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के चपेट में आ गए हैं।

वहीं, कोरोना केसों की बात करें तो गौतमबुद्ध नगर (165), गाजियाबाद (174), लखनऊ (150) और मेरठ (102) सहित बड़े शहरों में कोरोना के केसों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। इसके अलावा 13 अन्य शहरों में दोहरे अंक में कोरोना के केस आए हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static