अभी जिंदा हूं तो जी लेने दो..गाने पर ऑन ड्यूटी महिला स्वास्थ्य कर्मी ने किया डांस,  वीडियो वायरल

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 07:14 PM (IST)

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कक्ष में नर्स ने अभी जिंदा हूं तो जी लेने दो..गाने पर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है।  जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिये। उन्होंने बताया कि सहसवान स्थित एक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष में नृत्य करती नर्स आकांक्षा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रदीप कुमार वार्ष्णेय ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं, शुरुआती जांच में पता चला है कि वह वीडियो होली के दौरान का है। वार्ष्णेय ने कहा, "नर्स को स्वास्थ्य केंद्र में नृत्य नहीं करना चाहिए था। यह अनुशासनहीनता है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

Recommended News

static