डायल 121 पर तैनात ऑन ड्यूटी हेड कांस्टेबल की मौत, हार्ट अटैक से मौत की आशंका

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 05:38 PM (IST)

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में डायल 112 पीआरवी वैन पर तैनात एक हेड कांस्टेबल की ऑन ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक पड़ जाने से मौत हो गया। साथी पुलिसकर्मी उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर आए लेकिन यहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिसकर्मी की मौत हो जाने की सूचना पर पुलिस के अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

आप को बता दें कि हाथरस जिले की डायल 112 पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी उम्र 48 वर्ष शैलेंद्र यादव  पुत्र यदुनाथ सिंह यादव फर्रुखाबाद के रूप नगर के रहने वाले थे और इस समय उनका परिवार अलीगढ़ में रामघाट रोड पर 38 वीं वाहिनी पीएसी कैंपस के सामने रह रहा था।

आज हेड कांस्टेबल की ड्यूटी के दौरान एकाएक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद वह जिला अस्पताल से अपना उपचार कराकर वापस चले गए थे। वही थोड़ी देर बाद ही अचानक उनके सीने में दर्द उठा और वह बेहोश हो गए। साथी पुलिस कर्मी जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस समय पुलिसकर्मी शैलेंद्र यादव ड्यूटी डायल 112 की 1125 पीआरवी वैन पर तैनाती थी। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंच गए। वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसकी जानकारी मिलने पर उनके परिवार के लोग भी यहां आ गए। हेड कांस्टेबल की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर भी छा गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static