महाशिवरात्रि पर नागेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भोर से ही उमड़ा भक्तों का सैलाब, हर हर महादेव के जयकारे से गूंजी रामनगरी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 12:08 PM (IST)

अयोध्या (संजीव आज़ाद) : महाशिवरात्रि पर्व पर रामनगरी अयोध्या में भोर से ही लाखों भक्तों का हुजूम उमर पड़ा। प्रयागराज महाकुंभ का पलट प्रवाह का असर साफ तौर पर महाशिवरात्रि पर भी दिखाई पड़ा। जय श्री राम, हर हर महादेव और भोले शंकर के जयकारों के बीच शिव भक्तों का हुजूम शिवालयों सहित राम मंदिर और हनुमान गढ़ी का दर्शन पूजन करता नजर आया। भोर से ही पवित्र सरयू में डुबकी लगाकर भक्त अपने आराध्य भोले का दर्शन कर रहे हैं। ऐसा हो भी क्यों ना आज शिवरात्रि जो है और बाबा के दर्शन और उनकी आराधना का खास पर्व भी। 

अयोध्या में हर जगह शिव की छटा बिखरी दिखाई दे रही है। श्रद्धा से लेवरेज भक्ति में सराबोर शिव भक्तों की भोर से ही लंबी कतार लगी है। अति प्राचीन और देश के 108 ज्योतिर्लिंगों में से एक अयोध्या का नागेश्वर नाथ महादेव मंदिर शिवभक्तों की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है। लिहाजा शिव भक्त ब्रह्म मुहूर्त से ही सरयू स्नान करके बेल पत्र, गेहूं की बाली, गन्ने का गुटका, बेर, पुष्प चढ़ाकर दूध और जल का अभिषेक कर रहे हैं। शाम को यूं तो हर शिव मंदिर से भगवान शिव की बारात धूमधाम से निकल जाएगी। लेकिन अयोध्या के नागेश्वर नाथ मंदिर से निकलने वाली बारात बेहद खास होती है। यह नगर भ्रमण करते हुए क्षीरेश्वर नाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी और कनक भवन मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों से होते हुए वापस नागेश्वर नाथ मंदिर पहुंचेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static