जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले पर बोले, अनिल तिवारी- हमारी लड़ाई जारी रहेगी

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 07:40 PM (IST)

प्रयागराज: दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा का स्थानांतरण इलाहाबाद किये जाने की अधिसूचना जारी होने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा कि हिंदुस्तान की न्यायपालिका का आज सबसे काला दिन है। पिछले दिन न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर कथित तौर पर भारी मात्रा में नकदी मिलने और उच्चतम न्यायालय द्वारा उनका स्थानांतरण इलाहाबाद उच्च न्यायालय करने की सिफारिश के खिलाफ उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन मंगलवार से आंदोलन कर रहा है।

अनिल तिवारी ने कहा, “इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन उनके शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने का निर्णय कर चुकी है। हमारी हड़ताल का स्वरूप बदल सकता है, लेकिन लड़ाई जारी रहेगी।” उन्होंने कहा, “सरकार ने किस मजबूरी में यह (स्थानांतरण की अधिसूचना) किया है, मुझे नहीं मालूम, लेकिन सरकार पर हमें अब भी भरोसा है कि वह हस्तक्षेप करेगी।

हमने रात में आपात बैठक बुलाई है जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता शामिल होंगे और उसमें आगे की रणनीति पर निर्णय किया जाएगा।'' तिवारी ने कहा, “हम आम लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं। यह अन्याय है और इलाहाबाद उच्च न्यायालय को कचरा घर बना दिया गया है।'' इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मंगलवार से हड़ताल पर हैं और आज उनकी हड़ताल का चौथा दिन है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static