तीन राज्यों में जीत पर डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले- 'राहुल की मोहब्बत की दुकान का माल नहीं बिका'

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 09:21 AM (IST)

UP News: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़) में जीत के बाद बीजेपी में खुशी की लहर है। इस जीत को लेकर रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा के सभी विधायकों को हार्दिक बधाई दी और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ' यहां राहुल की मोहब्बत की दुकान का माल नहीं बिका है।'

'राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान का माल नहीं बिका'
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल साइट ‘एक्‍स' पर कहा कि तीन राज्यों में शानदार जीत भाजपा सरकार की गरीब कल्याण योजनाएं, संगठन की कार्यशैली तथा प्रधानमंत्री के प्रति जनता के अटूट विश्वास का प्रतिफल है। देश में एक ही गारंटी चलती है, मोदी ने की गारंटी। वहीं, उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि 'राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान का माल मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नहीं बिका। इस कारण गांधी की मुहब्बत की दुकान के उत्तर प्रदेश में फुटकर व्यापारी सपा बहादुर अखिलेश यादव सन्न। इस तरह डिप्टी सीएम ने अखिलेश और राहुल पर तंज कसा है।

जनता जनार्दन का ह्रदय से आभारः ब्रजेश पाठक
उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय के लिए तीनों प्रदेशों की जनता जनार्दन एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं का ह्रदय से आभार। यह जीत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता एवं आमजन का उनके प्रति अपार विश्वास को दर्शाता है। केंद्रीय-प्रदेश नेतृत्व एवं सभी विधायकों को ढेरों शुभकामनाएं।''

भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भी दी प्रतिक्रिया
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भी अपने संदेश में मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के प्रति आभार जताते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय पर आप सभी कर्मठशील पार्टी पदाधिकारियों, ऊर्जावान कार्यकर्ताओं और देवतुल्य मतदाताओं का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static