कोरोना मदद के लिए UP के सभी न्यायपालिका कर्मचारियों-अधिकारियों का कटेगा एक दिन का वेतन

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 05:18 PM (IST)

प्रयागराजः कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने में मदद के लिए उत्तर प्रदेश की न्यायपालिका के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने एक दिन के बेसिक वेतन की कटौती कर प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया है।
PunjabKesari
इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के अनुमोदन से इलाहाबाद हाईकोर्ट सहित इसके अधीन प्रदेश की सभी अदालतों के कर्मचारयों, अधिकारियों के एक दिन के बेसिक वेतन की कटौती की जायेगी। यह धनराशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा होगी। इसका अनुमोदन मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर ने कर दिया है।
PunjabKesari
महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा सभी जिला जजों एवं विशेष कार्याधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अप्रैल में मिलने वाले मार्च माह के वेतन से कटौती सुनिश्चित की जायं तथा कड़ाई से पालन कर हाईकोर्ट को सूचित किया जाये। ऐसा ही निर्देश कामर्शियल कोर्ट, वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण एवं भूमि अधिग्रहण व पुनर्वास अधिकरण के पीठासीन अधिकारियों को भी दिया गया है। यह निर्देश हाईकोर्ट के नियंत्रणाधीन सभी कोर्ट के अधिकारियों व कर्मचारियों पर लागू होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static