योगी सरकार कर रही धड़ाधड़ तबादले, यूपी में एक IAS और 6 PCS अफसरों का फिर हुआ ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 12:06 PM (IST)

Transfers in UP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार धड़ाधड़ तबादले कर रही है। पहले पीपीएस स्तर के अधिकारियों के तबादले किये गए और अब आईएएस से लेकर पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। सीएम योगी ने शुक्रवार सुबह को 27 पीपीएस अफसरों के तबादले किे थे। शाम होते-होते योगी सरकार ने एक आईएएस अफसर समेत आधा दर्जन पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। शुक्रवार शाम को जारी तबादला लिस्ट के मुताबिक आईएएस नवनीत सेहारा को सिद्धार्थनगर का सीडीओ बनाया गया है।
पीसीएस अधिकारियों की लिस्ट निम्नलिखित है -
*PCS विकास कश्यप ADM City गाजियाबाद बनाया गया.
*PCS पंकज प्रकाश राठौर सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर बने
*PCS विनीत कुमार सिंह का ADM City ग़ाज़ियाबाद का तबादला रद्द, ADM FR गोरखपुर बने रहेंगे.
*PCS हिमांशु गुप्ता को प्रधान प्रबंधक चीनी मिल संघ लखनऊ बनाया गया
*PCS अमित राठौर-III को कानपुर HBTC का नया रजिस्ट्रार बना दिया गया...
*PCS अजय मिश्रा को कुलसचिव भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा बनाया गया
*PCS उदित नारायण सेंगर SDM मेरठ बनाये गए