एक झपकी ने ली दो जानें, खाई में कार पलटने से भाई-बहन की मौत, चार घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 01:54 PM (IST)

बरेली (जावेद खान) : बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हल्द्वानी से लौट रही कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिससे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई और परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ड्राइवर को झपकी आने से खाई में पलटी कार
जानकारी के मुताबिक हादसा कार चालक को झपकी आने के कारण हुआ। हादसा हाफिजगंज के सेंथल रोड पर कर्बला के निकट तड़के करीब चार बजे हुआ। हादसे में जान गंवाने वालों में गांव भंडसर निवासी 30 वर्षीय मुन्ने और उनकी 40 वर्षीय बहन मुस्कीन शामिल हैं। घायलों में चालक युनुस, मुन्ने के भाई मेहंदी हसन, बन्ने बख्श और उनकी पत्नी सीमा शामिल हैं।

बहन से मिलने हल्द्वानी गया था परिवार
बता दें कि परिवार हल्द्वानी बहन के घर से लौट रहा था। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मुन्ने अपनी बड़ी बहन खुशनुमा से मिलने हल्द्वानी गए थे। जहां उन्होंने बच्चे को जन्म दिया था। लौटते समय मुस्कीन भी उनके साथ मायके आ रही थीं। सफर के दौरान कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static