बेटा बना जल्लाद: चार बहनों और मां को उतारा मौत के घाट, जानिए क्या रही हत्या की वजह

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 11:30 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार की सुबह एक होटल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई। हत्या के मामले में अब नया मोड़ आया गया है। दरअसल, हत्या के आरोप में गिरफ्तार बेटा अपने बयान से पलट गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बेटे ने बताया कि घटना की जानकारी उसने ही पुलिस को दी थी। बेटे ने पिता पर हत्या का आरोप लगाया है।

 

हालांकि पिता घटना के बाद से फरार है। बताया जा रहा है कि राजधानी लखनऊ के होटल में 9 दिन पहले पूरा परिवार आया था। पिता फेरी लगाने का काम करता है। पुलिस ने घटना को लेकर होटल के सीसीटीवी अब खंगाल रही है। कि क्या घटना के दौरान पिता भी मौजूद था।

PunjabKesari
अरशद के परिवार की फाइल फोटो 

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (मध्य लखनऊ) रवीना त्यागी ने कहा कि घटना नाका क्षेत्र में स्थित होटल शरनजीत में हुई। त्यागी ने बताया, ‘‘आरोपी की पहचान अरशद (24) के रूप में हुई जिसने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर दी। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को घटनास्थल से ही पकड़ लिया।

 PunjabKesari
आरोपी बेटे की फाइल फोटो 

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान आलिया (नौ), अलशिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18), सभी अरशद की बहनें और अस्मा (आरोपी युवक की मां) के रूप में हुई है। त्यागी ने बताया कि 24 वर्षीय अरशद आगरा का रहने वाला है और प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि उसने घरेलू विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्रित करने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है और इस मामले की विस्तृत जांच शुरू की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static