कोहरे के कारण UPSRTC का बड़ा फैसला, रोडवेज बसों की ऑनलाइन बुकिंग एक महीने के लिए की बंद
punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2022 - 08:53 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने कोहरे के कारण रोडवेज बसों की ऑनलाइन बुकिंग एक महीने के लिए बंद कर दी है। यूपीएसआरटीसी कोहरे से प्रभावित सड़कों पर किसी भी बस का संचालन नहीं करेगा। रात 8 बजे के बीच बस संचालन पूरी तरह बंद रहेगा और प्रभावित मार्ग पर सुबह 8 बजे (अगले दिन) तक। यूपीएसआरटीसी अधिकारियों का कहना है कि कोहरे के चलते होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।
कोहरे के कारण बस स्टेशन, ढाबा, पुलिस स्टेशन पर खड़ी की जाए बस
जानकारी मुताबिक यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक (MD) संजय कुमार ने कोहरे की सूचना देने वाले रूटों पर बसों का परिचालन बंद करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि मार्गों पर कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की स्थिति में, बस स्टेशन, ढाबा, पुलिस स्टेशन, पेट्रोल पंप या टोल प्लाजा के निकटतम पड़ावों पर बसों को खड़ा किया जाएगा और कोहरा छंटने के बाद यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी। स्थानीय मौसम की स्थिति के अनुसार बस संचालन के बारे में निर्णय लेने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधकों (RM) को अधिकृत किया गया है।
शाम को 8 बजे के बीच बस स्टेशनों पर डेरा डालेंगे RM और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक
आपको बता दें कि मौसम की स्थिति का आकलन करने के लिए आरएम और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शाम को 8 बजे के बीच बस स्टेशनों पर डेरा डालेंगे और 12 आधी रात बैठेगें। कोहरे के कारण किसी भी बस दुर्घटना की स्थिति में संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी होगी। एमडी ने एडवाइजरी की चालक व परिचालकों को सूचना देने के निर्देश जारी किए हैं। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वाहन चालकों का ब्रेथ एनालिसिस टेस्ट किया जाएगा।