AC बसों में नहीं बढ़ेगा किराया, UPSRTC ने 30 सितम्बर तक यात्रियों को दी बड़ी राहत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 08:32 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए यूपी परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, रोडवेज की एयर कंडीशनर बसों में 10% की कमी को 30 सितम्बर तक सरकार ने बढ़ा दिया है। इसे लेकर विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

PunjabKesari

वातानुकूलित बसों में सफर का आनंद ले यात्री 
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा संचालित समस्त वातानुकूलित बसों के किराए में की गई लगभग 10% की कमी को 30 सितम्बर तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह कमी परिवहन निगम के लाभ की स्थिति को देखते हुए और यात्रियों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के लिए की गई है।इससे यात्री कम किराए में वातानुकूलित बसों में सफर का आनंद उठा सकते हैं।

सर्दियों से पहले AC बसों के किराये में की गई थी कटौती
आप को बता दें कि इससे पहले सर्दियों के शुरू होने पर परिवहन विभाग की ओर से एसी बसों के किराये में दस फीसदी की कटौती भी की गई थी। सर्दियों में लोग कम एयरकंडील बसों में सफर करते हैं, जिसकी वजह से बसें खाली दौड़ रही थीं, परिवहन विभाग ने ऐसे में एसी बसों का किराया कम किया था ताकि लोग सर्दियों में भी इस बस में सफर कर सकें। शुरुआत में ये किराया मार्च तक कम किया गया था, लेकिन फिर इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया गया था।

AC बसों का जानिए किराया 
गौरतलब है कि प्रदेश में अभी तक जनरथ एसी बसों में 1.45 रुपये प्रति किमी की दर से किराया लिया जा रहा था, जबकि टू एंड टू बसों में 1.60 रुपये प्रति किमी, वॉल्वो बसों में 2.30 रुपये प्रति किमी और एसी स्लीपर बसों में 2.10 रुपये प्रति किमी की दर से लिया जा रहा था। एक मई से इन सभी बसों के किराये में दस फीसदी तक की बढ़ोतरी की जानी थी लेकिन सरकार ने इसे पहले ही यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए 10% की कमी को 30 सितम्बर तक बढ़ा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static