UP Nikay Chunav Reservation: हमीरपुर जिले में केवल एक सीट सामान्य, 6 आरक्षित, लोगों में काफी रोष

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 10:37 PM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में निकाय चुनाव का आरक्षण की घोषणा होते ही सामान्य वर्ग को जबरदस्त झटका लगा है। नगर पालिका व नगर पंचायत की सात सीटों में केवल गोहांड नगर पंचायत को सामान्य सीट घोषित की गयी है छह सीटों को आरक्षित कर दिया गया है।       

सहायक निर्वाचन अधिकारी एसके शुक्ला ने सोमवार को बताया कि पिछले नगर निकाय चुनाव में राठ, सुमेरपुर, सरीला कुरारा चार सीटों को सामान्य वर्ग में रखा गया था। आज घोषित आरक्षण में केवल गोहांड सीट को सामान्य सीट रखा गया है। छह सीटों में हमीरपुर मौदहा, राठ को पिछला वर्ग व कुरारा सरीला व सुमेरपुर को अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित कर दिया गया है। आरक्षण की घोषणा होते ही पांच साल से तैयारी कर रहे लोगों के चुनाव लड़ने के अरमानों में शासन ने पानी फेर दिया है जिससे लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static