लापरवाही ने ली जानः तारकशी में छोड़े करंट से इकलौते बेटे की मौत, परिजनों में मची चीख पुकार

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2024 - 03:37 PM (IST)

बदायूं : ट्यूबवेल से फसल की सिंचाई करने के दौरान एक युवक खेत की तारकशी की चपेट में आ गया। मंकरंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों में चीत्कार मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने ट्यूबवेल मृतक सोमवीर। मालिक के खिलाफ तहरीर दी है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

ट्यूबवेल से सिंचाई कर रहा युवक
थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव चिंजरी निवासी सोमवीर (25) पुत्र जोगेंद्र अपने माता-पिता के इकलौते थे। वह ई-रिक्शा चलाकर और खेती करके परिवार का पालन पोषण करते थे। शनिवार देर रात वह फसल की सिंचाई करने के लिए खेत पर गए थे। पड़ोस में राय सिंह के खेत में लगे ट्यूबवेल से सिंचाई कर रहे थे। राय सिंह ने अपने खेत पर तारकशी करके उसमें करंट छोड़ दिया था। रात लगभग एक बजे तारकशी के संपर्क में आकर सोमवीर की मौत हो गई।

PunjabKesari

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम
पास में खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा तो परिजन और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने ट्यूबवेल मालिक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। बताया कि ट्यूबवेल मालिक ने बिजली के खुले तार छोड़ दिए थे। जिसके चलते युवक व की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static