युवाओं के लिए कब्रगाह साबित हो रहे भारत- नेपाल सीमा पर खुले कैसिनो

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 03:50 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: भारत नेपाल बॉर्डर स्थित पर कुकुरमुत्ते की तरह खुले कैसिनो संचालक लगातार भारतीय युवाओं को झांसा देकर इसके जाल में फंसा रहे हैं, जो देश के युवाओं के लिए कब्रगाह साबित हो रही हैं। दरअसल, भारतीय युवाओं को मन लुभावने सपने दिखाकर जीतने का अवसर देते हैं। फिर जुए में हराकर कंगाल कर देते है। खेल यहीं नहीं खत्म होता है, उन्हें 20 से 30 प्रतिशत ब्याज पर रुपए देकर उन्हें गुलाम बनाकर देश विरोधी गतिविधि में शामिल करते हैं। वहीं इससे परेशान एक युवक ने मौत को गले लगा लिया है। इतना ही नहीं यह जाल देश की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा पैदा कर सकता है।

बता दें कि देश विरोधी ताकतें हमेशा देश में किसी न किसी रास्ते से भारत को नुकसान पहुंचाना चाहती है। ऐसा ही खेल कैसिनो के द्वारा बॉर्डर पर चलाया रहा है। सीमा पर बैठे राष्ट्र विरोधी आकाओं के मंसूबे नई जनरेशन को खत्म कर भारत की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाना है। जिसके लिए उन्होंने सीमांत क्षेत्रों में फाइनेंसरों को स्थापित किया है, जो कैसिनो में हारने वाले व्यक्ति को बीस से तीस प्रतिशत ब्याज की दर से पैसा मुहैया कराते है। अगर किन्ही कारण बश उक्त कर्जदार फाइनेंस की किश्त समय से नही दे पाता है तो उक्त फाइनेंसर के गुर्गे कर्जदार के घर मे जाकर कर्जदार के परिजनों से अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी देने का काम करते है। जिसके चलते अब तक न जाने कितने युवा जहर खाकर मौत की नींद सो चुके हैं और न जाने कितने परिवार अपना सबकुछ छोड़कर अन्य प्रांतों में शरण ले चुके हैं। जिनमे कुछ ऐसे भी परिवार है जो उक्त साहूकारों के चंगुल में फंसकर भुखमरी के साथ प्रताड़ना को भी सह रहे हैं। सरकार को देश में छुपे ऐसे दुशमनों से निपटने के लिए रणनीति सफाया करना चाहिए जिसे युवाओं की जिन्दी बर्बाद होने से बचाए जा सके। 

Content Writer

Ramkesh