विपक्ष का महागठबंधन लोकसभा चुनाव 2019 के बाद: येचुरी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 12:18 PM (IST)

लखनऊ: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी ने दावा किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद की परिस्थितियों के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन बनेगा, इसलिए विपक्ष को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की कोई जरूरत नहीं है। येचुरी ने पत्रकारों से कहा कि आगामी आम चुनाव में क्षेत्रीय दलों की बड़ी भूमिका होगी और ये दल गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।

क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर हर राज्य का फार्मूला अलग हो सकता है। हालांकि भाजपा के खिलाफ चुनाव परिणाम आने के बाद सभी दलों को एक मंच में आना होगा और यहीं महागठबंधन का कारक बनेगा। उन्होंने कहा कि जहां तक विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का मामला है, इसकी अभी कोई जरूरत नहीं है। 2004 में भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था जबकि विपक्ष ने ऐसे किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की थी मगर चुनाव के बाद कांग्रेस के मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने और वह देश के मजबूत प्रधानमंत्रियों में से एक थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static