''हमें सशस्त्र बलों पर गर्व है...पराक्रमों विजयते'', भारतीय सेना के ''ऑपरेशन सिंदूर'' पर आया विपक्ष का का रिएक्शन, इंडियन आर्मी की प्रशंसा की
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 11:15 AM (IST)

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर' की बुधवार को सराहना की। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा, ‘‘पराक्रमों विजयते (बहादुर विजयी होते हैं)।''
बसपा प्रमुख मायावती ने भी ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना की ‘आपरेशन सिंदूर' कार्रवाई गौरवमय व सराहनीय।'' इसके अलावा भारत की इस कार्रवाई को लेकर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "हमें अपनी सेना पर गर्व है जय हिंद।" इसके साथ ही विपक्ष के कई नेताओं ने भारतीय सेना के इस ताबड़तोड़ एक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये। जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।