मेरठ में बोले योगी- विकास से विपक्ष परेशान, यूपी में माफिया राज बंद

punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 02:52 PM (IST)

मेरठ: दूसरे चरण में होने वाले नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार कर है। इसी क्रम में उन्होंने मेरठ में प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने इस दौरान विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास को विरोधी  परेशान है, उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। उत्तर प्रदेश के विकास योजनाओं को गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज मेरठ नई पहचान बना रहा है। अब प्रदेश में कांवड़ यात्रा में रोक नहीं लगाती है। हमारी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है।

 आज अयोध्या आने की होड़ लगी है: योगी 
योगी ने कहा कि 2017 के पहले जो लोग अयोध्या का नाम लेने व आने में कतराते थे। आज उनमें अयोध्या आने की होड़ लगी है। हर व्यक्ति देखना चाहता है कि आखिर अयोध्या में क्या है। हम सभी पीएम मोदी के नीति व युक्ति के आभारी हैं। उन्होंने राम जन्मभूमि मुक्ति के इस अभियान को जो स्वरूप दिया कि उसका परिणाम है कि इस वर्ष के अंत तक राम मंदिर के भव्य मंदिर निर्माण का काम पूरा होगा। तब अयोध्या दुनिया की सुंदरतम नगरी में से एक होगी।  सीएम ने कहा कि अयोध्या को नगर निगम के रूप में मान्यता देने के लिए मुझे ही हस्ताक्षर करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अयोध्या देश की पहली सौलर सिटी बनने वाली है। सूर्यवंश की राजधानी है तो सोलर एनर्जी का प्रयोग होगा। यह कार्यक्रम लागू करने की तैयारी हो रही है। खाली छत घर की बिजली की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगी। कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, नहरों, सरयू मैया के किनारे चारों ओर सोलर पैनल लगाकर बिजली उत्पादन का कार्य होगा और उससे अयोध्या जगमग करती रहेगी।

आतंकवादियों से मुकदमा वापस लेने का प्रयास सपा ने किया
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के लोग भी चुनाव लड़ने आए हैं, पूछिए कि 2012 में जब सपा की सरकार बनी थी तो उन्होंने पहला फैसला रामजन्म भूमि पर हमला करने वाले आतंकवादियों से मुकदमा वापस लेने का कुत्सित प्रयास किया था पर माननीय उच्च न्यायालय ने सपा की इस मंशा को पूरा नहीं होने दिया।  योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या की सड़कें चौड़ी हो रही हैं, अभी तो कष्ट हो रहा होगा पर इस वर्ष के अंत तक जब काम हो जाएगा तो इसके आगे देश-दुनिया की सड़कें फेल होंगी। स्माटर् सड़कें होंगी। यहां 60 वॉडरं में 60 कमल के फूल जीतकर आएं। सीएम ने कहा कि आने वाले समय में हम 25 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने जा रहे हैं। सरयू नदी के किनारे रिवर फ्रंट बनाकर पर्यटन की सुविधा विकसित करने की तरफ कार्य करने जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static