Opration Sndoor: ‘मोदी को बता देना ? 7 मई को मोदी ने उन्हें बता दिया…’ नरेश चौधरी ने आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई का किया स्वागत

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 06:16 PM (IST)

Moradabad News: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष नरेश चौधरी ने आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई का स्वागत करते हुये कहा कि आतंक के समूल विनाश के लिये किसान का बच्चा-बच्चा देश के नेतृत्व और सेना के साथ खड़ा है।

भारत को अपनी रक्षा करने का पूरा हक़
चौधरी ने अपने बयान में कहा है कि देश चाहता है कि आतंक के ढांचे को पूरी तरह नेस्तानाबूद किया जाये। भारत की एकता पर किये गये आतंकी हमले के 14 दिन बाद सेना के जवाबी कार्रवाई की है। हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है। 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी से भारतीयों को तसल्ली हुई हैं। पहलगाम हमले के बाद से ही लोगों में बहुत रोष था और वो इसका जवाब चाहते थे। हमारे सुरक्षा बलों ने वही किया जैसा देश चाहता था। भारत को अपनी रक्षा करने का पूरा हक़ है। पहलगाम घटना के वक्त 22 अप्रैल को आतंकियों द्वारा कहा गया था, 'मोदी को बता देना', आज़ सात मई को मोदी ने उन्हें बता दिया।

13 दिन पहले बिहार में PM मोदी ने खाई थी आतंकियों को मिटाने की कसम
गौरतलब है कि 22 अप्रैल 2025, वो काला दिन जब पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों को जान से मार दिया। सिर्फ जान से नहीं मारा, बल्कि एक ऐसी घिनौनी हरकत की जिसने पूरे मानवता को शर्मसार कर दिया। जिन निर्दोष लोगों को जान से मारा गया उनमें से कई के धर्म पूछे गए। इस आतंकी हमले के दौरान आतंकियों ने एक नवविवाहिता को यह कह कर छोड़ दिया था कि जाकर मोदी को बता देना। हमले के बाद 13 दिन पहले पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में ही आतंकयों के खिलाफ सख्त एक्शन का ऐलान कर दिया था। तब पीएम मोदी ने कहा था कि आतंकियों की बची-खुची जमीन भी तबाह कर दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static