Bollywood के चहेते पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, 252 करोड़ के कानूनी पचड़े में फंसा ये बेहद फेमस Celebrity, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 05:23 PM (IST)

UP Desk : मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने बुधवार को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान “ओरी” अवत्रामणि को 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए किया। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें ANC की घाटकोपर यूनिट के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। पुलिस ने इस केस में ओरी की कथित भूमिका के बारे में और जानकारी नहीं दी है, और जांच अभी भी जारी है।

मुंबई क्राइम ब्रांच और ईडी कर रही मामले की जांच
ओरी का नाम सलीम डोला के बेटे ताहिर डोला के पूछताछ के डॉक्यूमेंट्स में सामने आया था, जिसे हाल ही में UAE से एक्सट्रैडाइट किया गया था। इंडिया टुडे को मिली रिमांड एप्लीकेशन के मुताबिक, ताहिर ने दावा किया कि उसके पिता भारत और विदेश में ड्रग्स वाली पार्टियां ऑर्गनाइज़ करते थे, जिनमें हाई-प्रोफाइल लोग शामिल होते थे। जांच करने वालों का आरोप है कि सलीम डोला सात से आठ भारतीय राज्यों में मेफेड्रोन (M-Cat / म्याऊ म्याऊ / आइस) सप्लाई कर रहा था, साथ ही बड़ी मात्रा में विदेशों में एक्सपोर्ट भी कर रहा था। इस सिंडिकेट की जांच ईडी और मुंबई क्राइम ब्रांच भी कर रही है। 

हाई-प्रोफाइल लोगों का नाम शामिल 
यह समन फाइनेंशियल और कम्युनिकेशन नेटवर्क की बड़ी जांच के बीच आया है, जो इन्फ्लुएंसर, सेलिब्रिटी और अंडरवर्ल्ड के लोगों को जोड़ सकते हैं। इस लिस्ट में कथित तौर पर श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, फिल्ममेकर अब्बास-मस्तान, रैपर लोका और खुद ओरी शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, बयान के लिए और भी सेलिब्रिटी, रैपर और फिल्ममेकर को बुला सकते हैं। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static