'100 में 75 % वोट हमारा, बाकी में बंटवारा और बंटवारे में भी हमारा है', लोकसभा चुनाव को लेकर केशव मौर्य का बड़ा दावा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 10:06 AM (IST)

Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश में अगले साल लोकसभा चुनाव 2024 होने वाले है। सभी राजनीतिक दल इसे जीतने के लिए तैयारी कर रहे है। भारतीय जनता पार्टी भी चुनाव में अपनी 80 की 80 सीटों को जीतने के लिए तैयारी कर रही है। इसी के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर जमकर मेहनत करने का आह्वान किया और चुनाव को जीतने में कोई कसर न छोड़ने को कहा है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले किसान, नोएडा हवाई अड्डे की चारदीवारी के निर्माण का रास्ता साफ

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से आयोजित सोशल मीडिया कार्यशाला को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान बोलते हुए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए जमकर मेहनत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि 'हमें एक-एक बूथ को एक-एक लोकसभा सीट की तरह लेना है।'100 में 60 वोट हमारा है' का युग चला गया है। अब 100 में 75 प्रतिशत वोट हमारा है, 25 प्रतिशत में बंटवारा है और बंटवारे में भी हमारा है। इसी लक्ष्य को लेकर डट जाओ। 'सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास' के दम पर हमें अपने मिशन 80 को पाना है। लोकसभा चुनाव की सभी सीटों पर जीत हासिल करनी है।

PunjabKesari

महिला आरक्षण बिल के लिए महिलाओं को बधाईः मौर्य 
इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा की सोशल मीडिया कार्यशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया के माध्यम से हमें पॉजिटिव प्रचार पर फोकस करना है। हमारी सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है। इन कार्यों की चर्चा सकारात्मक रूप से करना है ताकि जनता हमें व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम के रूप में देखें और आगे भी चुनाव में हमें जीत दिलाए। इसके साथ ही उन्होंने महिला आरक्षण बिल का जिक्र किया और सभी महिलाओं को बधाई दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static