जिला पंचायत सदस्य से गाली-गलौज करना चौकी प्रभारी को पड़ा भारी, SP ने किया लाइन हाजिर

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 03:22 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने शुक्रवार की रात नेवढि़या थाना के भाऊपुर पुलिस चौकी प्रभारी त्रिवेणी सिंह को एक जनप्रतिनिधि से अभद्रता करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।  पुलिस सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई जौनपुर के वार्ड संख्या-55 के जिला पंचायत सदस्य एवं अपना दल (एस) के नेता ललई सरोज और भाऊपुर पुलिस चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह के बीच खनन को लेकर कहा सुनी व गाली-गलौज का ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर हुई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खनन संबंधी किसी आरोपित की पैरवी के लिए ललई सरोज ने सिंह को फोन किया था। थोड़ी देर की बातचीत के बाद ही दोनों के बीच गाली-गलौच होने लगी। इसका ऑडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से पुलिस चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह को लाइन हाजिर कर दिया, साथ ही पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह को सौंप दी है। आगे की विधिक कार्रवाई जांच रिपोर्ट मिलने के बाद की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static