बाबरी फैसले पर बोले ओवैसी- वही क़ातिल वही मुंसिफ़,अदालत उसकी वो शाहिद
punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 02:28 PM (IST)

यूपी डेस्कः सीबाआई अदालत ने आज देश के दशकों पुराने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। जिसके तहत कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सरकार पर कटाक्ष भी किया है।
औवैसी ने उर्दू साहित्य के प्रमुख व्यक्तित्व मलिकजादा मंजूर अहमद की एक शायरी को शेयर करते हुए ट्वीट किया और कहा- वही क़ातिल वही मुंसिफ़ अदालत उस की वो शाहिद बहुत से फ़ैसलों में अब तरफ़-दारी भी होती है