राम मनोहर लोहिया मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सिलेंडर फटा, एक कर्मचारी घायल

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 05:01 PM (IST)

लखनऊ: लखनऊ में स्थित राजकीय राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सोमवार को ऑक्सीजन सिलेंडर का रेगुलेटर फट जाने से एक कर्मचारी मामूली रूप से घायल हो गया। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार एक मरीज को आईसीयू में स्थानांतरित करने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार किया जा रहा था और दबाव के कारण उसका रेगुलेटर फट गया जिससे एक कर्मचारी के हाथ में मामूली चोट आई ।

अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. भुवन चंद्र तिवारी के अनुसार, घटना अस्पताल भवन की दूसरी मंजिल पर हुई। उन्होंने कहा कि इस घटना के कारण किसी मरीज को कोई चोट नहीं आई है। घटना के बारे में तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘एक मरीज को ऑक्सीजन पर रखा गया था और उसे आईसीयू में स्थानांतरित किया जाना था। एक अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर लाया जाना था और फिर मरीज को आईसीयू में स्थानांतरित किया जाना था।''

 उन्होंने बताया, ‘‘ इसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार किया जा रहा था लेकिन इसी दौरान उसका रेगुलेटर फट गया। कुछ चिंगारी भी निकलीं। सिलेंडर तैयार कर रहे अस्पताल के कर्मचारी के हाथ में मामूली चोट आई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static