UP में पकड़ौआ विवाह: आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी… आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ाया, फिर पंचायत ने दोनों की करा दी शादी
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 03:00 AM (IST)

Rampur News, (रवि शंकर): जनपद रामपुर की कोतवाली टांडा क्षेत्र के गांव हमीरपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है बीती रात जब प्रेमिका के घर में कोई नहीं था तो उसका प्रेमी उससे मिलने पहुंच गया और प्रेमिका के चाचा उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया और उसे पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद गांव में पंचायत कराई गई और दोनों पक्ष शाद के लिए सहमत हो गए। डायल 112 पर भी इसकी सूचना पहुंची जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी और प्रेमिका का विवाह कराया गया और प्रेमी संग प्रेमिका को विदा कर उसे घर ले गए।
हमीरपुर के पूर्व प्रधान जयपाल सिंह ने बताया कि इन दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की की मां खेत पर गई थी, लड़की का पिता गांव में मजदूरी का काम करता है, घर पर कोई नहीं था लड़का उसके घर पहुंच गया फिर उसके चाचा ने देख लिया और देखकर उसे वहीं पकड़ लिया फिर गांव वालों की सहमति से सब ने मिलकर इन दोनों की शादी करा दी दोनों राजी हैं कोई दिक्कत की बात नहीं है।
क्या लड़के को बंदी भी बना लिया था?
इस पर पूर्व प्रधान जयपाल ने बताया कि कोई बंदी नहीं बनाया गया। लड़के और लड़की वालों की मर्जी से शादी हुई है। यह दोनों एक ही समुदाय के हैं, परिवार से अलग है दोनों एक ही बिरादरी के हैं और एक ही गांव के भी है। दोनों का हिंदू रीति रिवाज से विवाह करा दिया गया है। दरोगा जी साथ थे दीवान जी थे उनके सामने रीति-रिवाज से विवाह हुआ है। गांव में कोई विवाद नहीं दोनों की राज़ी से सब बढ़िया हुआ है। लड़के के पिता लड़की को विदा करके लाए हैं और अब वह अपने घर आ गए पूरा गांव साथ था हिंदू मुसलमान सब, किसी को कोई दिक्कत नहीं हैं।
शादी के बाद प्रेमी ने बताया कि यह प्रेम थोड़े दिन से ही चल रहा था, कुछ महीनो से। हम दोनों एक ही गांव के हैं दोनों एक ही समुदाय से हैं विवाह दोनों पक्षों की राजी से हुआ है अभी तो थोड़ी देर पहले फेरे हुए हैं।