अजय राय के राफेल वाले बयान को पाकिस्तानी मीडिया ने बनाया भारत विरोधी हथियार, बीजेपी बोली- सेना का अपमान कर रही कांग्रेस
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 06:11 PM (IST)

लखनऊ: कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा राफेल लड़ाकू विमान को "खिलौना" कहने और उस पर नींबू-मिर्ची लटकाने की टिप्पणी पर नया विवाद खड़ा हो गया है। उनके बयान को पाकिस्तानी न्यूज चैनलों ने जोर-शोर से दिखाया और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के तौर पर इस्तेमाल किया। पाकिस्तानी चैनल ने अपनी हेडलाइन में कहा कि "भारत ने राफेल विमानों को नींबू और मिर्च बांधकर हैंगर में खड़ा कर दिया है।" एक पाकिस्तानी एंकर ने कहा, "भारतीय नेता ने मोदी सरकार के अंधविश्वास का मजाक उड़ाते हुए बयान दिया कि ये लड़ाकू विमान सिर्फ दिखावे के लिए हैं।"
बीजेपी ने जताई नाराज़गी
इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने अजय राय के बयान को भारतीय सेना का अपमान बताया है। बीजेपी प्रवक्ताओं का कहना है कि ऐसे बयान देश की सुरक्षा और सेनाओं के मनोबल को कमजोर करते हैं, और विपक्षी नेता इसे राजनीतिक हथियार बनाकर इस्तेमाल कर रहे हैं।
विपक्ष की सियासत पर सवाल
अजय राय का बयान ऐसे समय आया है जब राफेल जैसे अत्याधुनिक विमानों को लेकर देश में गर्व की भावना है। विपक्षी नेताओं द्वारा दिए गए ऐसे बयानों को लेकर कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या राजनीतिक मतभेदों में देश की छवि को नुकसान पहुंचाना उचित है? इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर भी बहस तेज हो गई है, जहां कुछ लोग अजय राय के बयान को हल्के में ले रहे हैं, तो कई इसे गंभीर सुरक्षा और कूटनीतिक मुद्दा मान रहे हैं।