आशीष पटेल के बयान पर हमलावर हुई पल्लवी पटेल, बोलीं- STF का टारगेट हमेशा क्रिमिनल… जो अपराधी होगा वहीं डरेगा

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 01:15 PM (IST)

लखनऊ: अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल और उनकी साली सपा विधायक पल्लवी पटेल के बीच आरोप-प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजकीय पालीटेक्निक संस्थानों में नियम विपरीत शिक्षकों को विभागाध्यक्ष बनाए जाने के आरोप को लेकर एक बार पल्लवी पटेल ने आशीष के बयान पर हमला बोला है।

STF सरकार का अभिन्न
पल्लवी पटेल ने कहा कि, किसी भी सरकार के लिए एसटीएफ STF अभिन्न अंग होता है। अपराधियों को एसटीएफ का नाम सुनकर डर लगता है। दरअसल, उन्होंने प्राविधिक शिक्षा विभाग में घोटाले  के लिए एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसटीएफ के कामकाज को लेकर उठाए गए सवाल पर कहा कि एसटीएफ का टारगेट हमेशा क्रिमिनल होते हैं और जो अपराधी होगा। वह एसटीएफ से डरने लगेगा।


प्राविधिक शिक्षा  मंत्री भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
अपना दल की नेता पल्लवी पटेल ने यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात कर प्राविधिक शिक्षा  मंत्री आशीष पटेल पर विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर विभाग में जांच करने की मांग की थी।  वहीं आशीष पटेल के यूपी एसटीएफ से अपनी जान का खतरा बताया था।

'बीजेपी सरकार में हर विभाग में घोटाले हो रहे हैं'
सरकार के एक विभाग से मॉनिटर होने के आरोप पर अपना दल नेता पल्लवी पटेल ने कहा कि मैं कहीं से मॉनिटर नहीं हो रही हूं। मैं तो कहती हूं कि बीजेपी सरकार में हर विभाग में घोटाले हो रहे हैं। मेरे पास कुछ सूचनाएं आईं, मैंने वही जनता के सामने रखीं। सरकार को ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए, जिससे जांच पर असर ना आए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static