''पैर पर गोली मारते हैं, हिम्मत है तो सीने पर मारो'', UP STF पर बरसे आशीष पटेल, अनुप्रिया पटेल ने भी साधा निशाना
punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 07:30 PM (IST)
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री और अपना दल के नेता आशीष पटेल एक बार फिर अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर हमलावर नजर आए। वहीं उनकी पत्नी और और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी बिना नाम लिए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बता दें कि आशीश पटेल अपने विभाग में लेक्चरर्स के प्रमोशन में अनियमितताओं के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
मैं ईंट का जवाब पत्थर से देने वाला हूं - आशीश पटेल
कैबिनेट मंत्री आशीश पटेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "मैं थप्पड़ खाकर चुप रहने वाला नहीं हूं। मैं ईंट का जवाब पत्थर से देने वाला हूं। मैं षड्यंत्रों से डरने वाला नहीं। पदोन्नति में अनियमितताओं के आरोपों की सीबीआई जांच करवा लें। क्या 14 में से 7 वंचित वर्ग के डायरेक्टर बनाए ये मेरी गलती है। पिछड़ों को मौका दिया क्या ये मेरी गलती है... अगर है तो मैं ये करता रहूंगा। डरूंगा नहीं, डरा लीजिए, देखता हूं कितना डराएंगे। आपके पास तंत्र है तो मेरे पास जनतंत्र है।"
कैबिनेट मंत्री ने पल्लवी पटेल पर साधा निशाना
आशीश पटेल ने पल्लवी पटेल पर निशाना साधते हुए कहा,"मेरी और मेरी पत्नी की संपत्ति की जांच करा लें। एक धरना मास्टर है जिसे प्रायोजित किया जाता है और धरने पर बैठा दिया जाता है। एसटीएफ के किस अधिकारी ने दो लोगों को धरने पर बैठाने के लिए भेजा है पता कर लें, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।"
एसटीएफ को मंच से ललकारा
वहीं इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को मंच से ललकारते हुए कहा,”आज एसटीएफ को मैं कहना चाहता हूं, तुम्हारा नाम स्पेशल स्पेशल टास्क फोर्स है। मेरा नाम आशीष पटेल है। तुम पैर में गोली मारते हो ना औकात हो तो सीने पर गोली मार कर दिखाओ। मुझे पता है कि आज के बाद से मेरे खिलाफ और बड़े षड़यंत्र होंगे, लेकिन मैं आप सबसे पूछता हूं कि मुझे डरना जाहिए या लड़ना चाहिए। जिसपर उनके समर्थकों ने कहा कि लड़ना चाहिए। समर्थकों की हामी के बाद आशीश पटेल ने कहा,"मैं लडूंगा।"
अनुप्रिया पटेल का बयान
वहीं, इस मामले में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, "मैंने अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत से अपनी बात स्पष्ट रूप से कह दी है। पार्टी से जुड़े किसी भी नेता की प्रतिष्ठा पर बात आएगी तो अपना दल चुप नहीं बैठेगा। मेरी पार्टी प्रतिष्ठा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करेगी। पिछले दिनों जो भी बातें मीडिया में आई हैं, वो किसके इशारे पर किया जा रहा है ये अपना दल का एक-एक कार्यकर्ता और समर्थक जानता है।"
उन्होंने आगे कहा,"अगर किसी तरह की गलतफहमी है कि पार्टी के नेता पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाकर छवि को धूमिल कर सकते हैं तो यह होने वाला नहीं है। हमें षड्यंत्रों को जवाब देना आता है। हम लोग सामाजिक न्याय की आवाज उठाना बंद नहीं करेंगे। 69 हजार शिक्षक भर्ती में पिछड़ों और दलितों के साथ अन्याय हुआ है तो हुआ है। हम सरकार में रहकर भी यह बात कहते रहेंगे। यह बात में स्पष्ट रूप से कह रही हूं कि पिछड़ों के हक की आवाज उठाते रहेंगे। अपना दल सभी षड्यंत्रों का जवाब देगा।"